'नहीं बनाना चाहता कोहली की बायोपिक', बोले अनुराग कश्यप, वजह करेगी हैरान

17 Sept 2025 

Photo: Instagram/@virat.kohli

डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म 'निशानची' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली की बायोपिक बनाने को लेकर बात की है.

विराट के फैन हैं अनुराग

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

अनुराग से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो विराट कोहली की जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहेंगे. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता. 

Photo:Instagram/@anuragkashyap10

फिल्मज्ञान संग बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करना चाहूंगा क्योंकि वो पहले से कई लोगों के, कई बच्चों के हीरो हैं. अगर मुझे कोई बायोपिक बनानी है तो मैं मुश्किल सब्जेक्ट चुनूंगा, किसी इंसान की जिंदगी.'

Photo: Instagram/@virat.kohli

विरत कोहली को लेकर डायरेक्टर ने कहा था, 'वो बहुत बढ़िया इंसान हैं. मैं उन्हें निजी रूप से जनता हूं. वो बहुत ऑथेंटिक इंसान हैं. वो बहुत इमोशनल हैं. एक अतुल्य शख्स हैं.'

Photo: Instagram/@virat.kohli

विरत कोहली भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. साथ ही उनकी लव लाइफ भी चर्चा में रही है.

Photo: Instagram/@virat.kohli

अनुराग कश्यप की बात करें तो उनकी फिल्म 'निशानची', 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं.

Photo:Instagram/@anuragkashyap10