04 Sep 2025
Photo: Instagram @aaliyahkashyap, @anuragkashyap10
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके वीडियोज अक्सर ट्रेंड किया करते हैं. हाल ही में आलिया ने कुछ बातें लिखी हैं जो वायरल हो रही है.
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्में देखने वाली ऑडियंस को उनकी दोहरी मानसिकता पर घेरा है. उनका कहना है कि ऑडियंस अच्छी फिल्मों को सपोर्ट करने की बात करती है, लेकिन उसे देखने थिएटर्स नहीं जाती.
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
आलिया के मुताबिक कुछ दिनों पहली आई 'धड़क 2' को ऑडियंस ने उतना सपोर्ट नहीं किया जितनी वो हकदार थी. अनुराग की बेटी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा नोट लिखा है.
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
आलिया ने लिखा, 'सच कहूं तो ये देखकर बहुत निराशा होती है कि लोग बार-बार कहते हैं कि उन्हें अच्छा सिनेमा चाहिए, लेकिन जब अच्छी फिल्में रिलीज होती हैं, तो शायद ही कोई थिएटर जाता है.'
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
'हाल ही में आई धड़क 2 समेत कई फिल्मों के साथ ऐसा देखा गया है. फिर अचानक 10 सालों के बाद वही फिल्म को कल्ट क्लासिक या छिप हुए हीरे का टैग दे दिया जाता है.'
Photo: IMDb/ Dhadak 2
आलिया ने आगे अपने पिता अनुराग की आने वाली फिल्म 'निशांची' पर भी बात की. उनके मुताबिक फिल्म में सभी का काम काफी अच्छा है. अगर लोग सचमुच अच्छे सिनेमा को सपोर्ट करना चाहते हैं.
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
तो वो सिर्फ उनकी फिल्म की तारीफ ना करें, बल्कि उसे जाकर थिएटर्स में भी देखें. आलिया का कहना है कि अच्छा सिनेमा समय के साथ बेहतर नहीं होता, बल्कि उसे अभी देखना होता है.
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
आलिया आगे ये भी लिखती हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब अच्छे सिनेमा को बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करना पड़ा है. इससे पहले 'लंचबॉक्स', 'अक्टूबर', 'लुटेरे', 'उड़ान' जैसी फिल्मों के साथ भी ऐसा हुआ है.
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
आलिया ने इन फिल्मों के लिए लिखा, 'ऐसी फिल्मों को जब जरूरत पड़ती है, तब किसी का सपोर्ट नहीं मिलता. जब ऑडियंस इन्हें देखने थिएटर्स नहीं पहुंचेंगी, तो फिर ऐसी और फिल्में कैसे बन पाएंगी.'
Photo: Instagram @aaliyahkashyap
बात करें अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशांची' की, तो ये 19 सितंबर के दिन थिएटर्स में रिलीज होगी जिसे खुद अनुराग ने डायरेक्ट किया है.
Photo: Instagram @anuragkashyap10