TV Show Upcoming Twist: बिखर जाएगा अनुपमा का घर, नहीं होगा अक्षरा-अभिमन्यु का मिलन

14 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हर हफ्ते टेलीविजन सीरियल्स में नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. इस हफ्ते भी आपके फेवरेट शोज की कहानी नया मोड़ लेने वाली है. 

TV सीरियल्स में आएंगे ये ट्विस्ट

सर्जरी के बाद अभिनव खतरे से बाहर आ चुका है. अक्षरा खुश है, लेकिन इन सब के बीच जेल में बंद अभिमन्यु को आने वाले खतरे की आहट होती है.

इमली में फैंस को फिर से आर्थव और इमली की शादी देखने को मिलेगी. इस शादी के साथ ही इनकी कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा. 

'अनुपमा' में डिंपल की हरकतों से परेशान होकर अनुपमा ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया है. 

अनुपमा अपने घर की इज्जत बचाए रखने के लिए घर का बंटवारा कर देगी.

'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. सवि उसके साथ हुई रैगिंग को लेकर गुस्से में है. 

सवि भोंसले परिवार को वॉर्निंग देते हुए कहेगी कि उसकी रैगिंग द्रुवा और अवनी ने की है. इस मामले को वो आगे लेकर जाएगी. 

फालतू में नील और फालतू शादी करके अपना नया सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं. तभी वहां अयान आ जाएगा, जिसे रोकने की तनीषा पूरी कोशिश करेगी. 

अपना फेवरेट शो देखने के लिए रेडी हैं ना?

Read Next