27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनुपमा में बड़ा ड्रामा, पहले पति के बाद दूसरा भी देगा धोखा, फैन्स बोले- सिरदर्द हो गया
अनुपमा ने किया सिरदर्द
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है.
क्योंकि अनुपमा के सामने अनुज और माया का एक बड़ा सच आने वाला है.
फिलहाल चल रहे ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि माया अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि वह अनुज और अनुपमा को दूर कर दे.
लेकिन काव्या को माया की असलियत पता चल जाएगी और वह अनुपमा को सच-सच बता देगी.
कि माया अनुज से प्यार करती है, वो दोस्ती की आड़ में अनुपमा को ही धोखा दे रही है.
Heading 3
इस बात पर हालांकि अनुपमा अनुज पर विश्वास जताती है, लेकिन वनराज बीच में आकर आग में घी डालने का काम करता है.
वनराज की बातें सुनकर अनुपमा सोच में पड़ जाती है. साथ ही अनुज को भी टेंशन हो जाती है कि वो क्या करे, आगे क्या होगा ये तो सीरियल से ही पता चलेगा.
लेकिन शादी करने, धोखा देने और फिर टूटने के इस ट्रैक से लोग खासे बोर हो चुके हैं. कमेंट कर हर कोई इसे सिरदर्द बता रहा है.
यूजर्स ने लिखा-अच्छा खासा मोटिवेशनल शो था, सास-बहू बना दिया. नहीं है कोई ढंग की कहानी तो बंद कर दो ना.
ये भी देखें
कौन हैं ईशान रोशन, 10 साल तक टीवी की हसीना को किया डेट, अधूरी रही मोहब्बत
14 की उम्र में मां ऐश्वर्या से भी लंबी हो गईं आराध्या बच्चन, ऑल ब्लैक लुक में छाईं
जमीन पर बैठकर मलाइका ने लगाए ठुमके, डांस देख सिद्धू की नहीं हटीं नजरें, बजाई सीटियां
पटौदी परिवार में जश्न, करीना ने सैफ संग मनाया क्रिसमस, सास ने लूटी लाइमलाइट