TV Serial Upcoming Twist: अनुपमा-अनुज के रिश्ते में विलेन बनेगी गुरु मां, सई खत्म करेगी प्यार की कहानी 

12 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन सीरियल्स की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. हिंदी सीरियल्स में हर दिन नए और बड़े ट्विस्ट आते रहते हैं. 

 सीरियल में दिखेंगे ये ट्विस्ट

आइये जानते हैं कि इस हफ्ते आपके फेवरेट शो में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. 

'अनुपमा' अपने करियर को नई उड़ान देने के लिए अमेरिका जाने वाली है. ऐसे में गुरु मां को डर है कि अनुपमा, अनुज की वजह से इवेंट कैंसिल ना कर दे. 

इसलिए गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काती नजर आएगी. 

'गुम है किसी के प्यार में' फैंस विराट और सई का मिलन देखना चाहते हैं, लगता है कि आपकी ख्वाहिश अभी अधूरी ही रहने वाली है. सीरियल में सत्या लकवे का शिकार हो चुका है. 

सत्या की लाचारी की वजह से एक बार विराट और सई मिलते-मिलते रह जाएंगे.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मेकर्स अभिमन्यु और अक्षरा को करीब लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए शो में एक नए किरदार की एंट्री हो सकती है. 

'उड़ारियां' सीरियल में नेहमत मां बनने वाली हैं. वहीं दूसरी तरफ हरलीन और एकम करीब आ रहे हैं. अब देखना होगा कि इनका रोमांस दर्शकों को कितना पसंद आता है. 

तो इन ट्विस्ट के साथ अपना फेवरेट सीरियल देखने के लिए तैयार हैं ना?