बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी 'TV की हसीना', मंगतेर ने गोद में उठाकर किया Kiss, Video

31 Jan 2026

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

अद्रिजा की हुई सगाई

'अनुपमा' फेम अद्रिजा रॉय जिंदगी के खुशनुमा फेज में हैं. वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश अय्यर संग जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

26 जनवरी को अद्रिजा और विग्नेश ने सगाई करके अपना रिश्ता ऑफिशियल किया. अब कपल ने इंस्टाग्राम पर सगाई की अनसीन फोटोज शेयर की हैं.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

क्योंकि विग्नेश साउथ इंडियन हैं. इसलिए पहले दोनों की सगाई तमिल रीति-रिवाज से हुई. इसके बाद शाम को एक ग्रैंड पार्टी रखी थी.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

सगाई की तस्वीरों में एक्ट्रेस की खुशी देखने लायक है. तस्वीरों में वो अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

इंगेजमेंट पिक्स में कपल को रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए. 

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

एक फोटो में विग्नेश अय्यर अपनी होने वाली वाइफ अद्रिजा को गोद में लेकर उन्हें Kiss करते दिखे.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

विग्नेश और अद्रिजा की सगाई की फोटोज देखकर यही कहा जा सकता है कि इनकी खुशियों को किसकी नजर ना लगे.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

विग्नेश की बात करें, तो वो मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. अद्रिजा और विग्नेश ने सगाई भले ही अभी की है, लेकिन शादी दो साल बाद करेंगे. क्योंकि दो सालों में ये एक-दूसरे के कल्चर को अच्छे से समझना चाहते हैं.

Video: Instagram @adrija_roy_official

Read Next