मुंबई के बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी TV की हसीना, फार्महाउस में की सगाई, PHOTO

27 Jan 2026

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

नया साल अनुपमा शो की एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय के लिए तमाम खुशियां लेकर आया है. अद्रिजा अपने प्यार विग्नेश अय्यर के साथ नया सफर शुरू करने जा रही हैं.

अद्रिजा-विग्नेश की हुई सगाई 

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

अद्रिजा-विग्नेश ने अपना रिश्ता ऑफिशियल करते हुए सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

सगाई विग्नेश के फार्महाउस पर हुई, जिसमें उनका परिवार और करीबी शामिल हुए. अद्रिजा बंगाली हैं और विग्नेश साउथ इंडियन.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

सगाई वाले दिन अद्रिजा साउथ इंडियन कल्चर में रमीं दिखीं. उन्होंने साड़ी से लेकर गहनों तक साउथ इंडियन गेटअप रखा था.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

साउथ इंडियन साड़ी और गहनों से सजी अद्रिजा बेहद खूबसूरत लगीं. सगाई पर विग्नेश ने ब्लू कलर का कॉटन का सिंपल सा कुर्ता-पायजामा पहना था.

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

जिंदगी के बड़े दिन पर दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आए. कपल के अपने उनकी खुशियों में खुशी से चहकते दिखे. 

Video: Instagram @adrija_roy_official

विग्नेश की बात करें, तो वो मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. एक इंटरव्यू में अद्रिजा ने बताया कि सगाई विग्नेश के फार्महाउस पर होगी और शादी दो साल बाद करेंगे. 

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

अद्रिजा और विग्नेश शादी के लिए इसलिए वक्त ले रहे हैं, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के कल्चर को समझना चाहते हैं. अद्रिजा और विग्नेश दोनों को ही बेजुबान जानवरों से प्यार है. 

PHOTO: Instagram @adrija_roy_official

Read Next