साहित्य आजतक में सिंगर अनुपमा राग ने जमाई महफिल, रेट्रो गानों पर झूमे फैंस

20 Nov 2025

Photo: K Asif/India Today

साहित्य आजतक 2025 की शुरुआत 21 नवंबर को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुई. इस दिन कई एक्टर, लेखक और सिंगर इसमें शामिल हुए.

अनुपमा की दमदार परफॉरमेंस

Photo: ITG

इस बड़े लिटरेचर इवेंट में सिंगर अनुपमा राग ने दमदार परफॉरमेंस देकर ऑडियंस का दिल जीत लिया. अनुपमा ने गाने के -साथ ऑडियंस संग बातचीत भी की.

Photo: K Asif/India Today

अपनी परफॉरमेंस के दौरान अनुपमा राग ंए 'हमारी अधूरी कहानी', 'तेरी गलियां', 'मोह मोह के धागे', 'अगर तुम साथ हो', 'सैयारा', 'हर किसी को नहीं मिलता' जैसे बढ़िया गाने गाए.

Photo: K Asif/India Today

इतना ही नहीं, उन्होंने ऑडियंस में बैठी लड़कियों को भी कई गाने डेडीकेट किए. लड़कियों का मन इससे खूब खुश था और वो सिंगर के गाने सुन खुद को झूमने से नहीं रोक पा रही थीं.

Photo: K Asif/India Today

मूड को बदलते हुए अनुपमा राग ने कुछ पुराने गाने भी गाए. इसके बाद वो डांस सेक्शन की ओर बड़ीं. उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' और 'कजरा मोहब्बत वाला' गाया. 

Photo: K Asif/India Today

मूड को बदलते हुए अनुपमा राग ने कुछ पुराने गाने भी गाए. इसके बाद वो डांस सेक्शन की ओर बड़ीं. उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' और 'कजरा मोहब्बत वाला' गाया. 

Photo: K Asif/India Today