19 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
67 की उम्र में एक्टर ने बनाई ऐसी बॉडी, हैरान हुए यूजर्स, बोले- अगले पठान आप ही हैं
अनुपम का वर्कआउट वीडियो
अनुपम एक जबरदस्त एक्टर हैं, उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. रोल कैसा भी हो एक्टर उसमें रम जाना बखूबी जानते हैं.
अनुपम 67 साल के हो चुके हैं, लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं और काफी चर्चा में भी रहते हैं.
चाहे कुछ हो जाए एक्टर वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं. उनकी वीडियोज देखकर यंगस्टर्स तक के पसीने छूट जाते हैं.
हाल ही में अनुपम ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.
अनुपम ने अपने घर में ही छोटा सा जिम बनाया हुआ है, जहां वो कार्डियो मशीन पर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.
अनुपम का इस उम्र में भी ऐसा जज्बा देख यूजर्स हैरान हैं. फैंस कमेंट कर के उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
यूजर्स ने उन्हें पठान, टाइगर के हीरो शाहरुख खान-सलमान खान तक से कम्पेयर कर डाला.
यूजर ने लिखा- अगले पठान, टाइगर जैसी सब आप ही हैं सर, आपने तो लड़कों को पीछे छोड़ दिया.
दूसरे यूजर ने लिखा- गदर 2 में सनी देओल क्या गदर मचाएंगे, आपने ही गदर काट दिया है. वाकई अनुपम कमाल हैं!
ये भी देखें
करण जौहर की 'होमबाउंड' में थी टीवी की ये हसीना, फिल्म की लंबाई के कारण कटा रोल, हुआ खुलासा
'धुरंधर' की सक्सेस से मालामाल हुए अक्षय खन्ना, अलीबाग में खरीदा बंगला? को-स्टार ने बताया
'धुरंधर' की एक्ट्रेस के पास निकला 'खजाना', दिखाई झलक, बोली- ये सबसे महंगी, लेकिन...
2 महीने का हुआ बेटा 'नीर', शेप में आईं परिणीति चोपड़ा, पोस्टपार्टम का झेल रहीं दर्द