13 Oct 2025
Photo: Instagram @anupamkher
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जो किसी भी रोल में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं. वो 70 साल की उम्र में भी लगातार बिना रुके काम कर रहे हैं.
Photo: Instagram @anupamkher
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं जहां वो फैंस को आमतौर पर अपनी बातों या किसी वीडियो के जरिए सरप्राइज करते रहते हैं. अब अनुपम खेर ने दोबारा सभी को हैरान किया है.
Photo: Instagram @anupamkher
एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो विक्की कौशल का सबसे ट्रेंडिंग स्टेप 'तौबा-तौबा' उसके कोरियोग्राफर के साथ रीक्रिएट कर रहे हैं. उनकी डांसिंग देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया है.
Photo: Instagram @anupamkher
अनुपम खेर बॉस्को-सीजर जोड़ी के सीजर गोंसाल्वेस के साथ नजर आए, जो उन्हें एक-एक स्टेप आसानी से सीखा रहे हैं. एक्टर भी उसे एक अच्छे स्टूडेंट की तरह सीख रहे हैं.
Video: Instagram @anupamkher
थोड़ी देर के बाद अनुपम खेर विक्की के गाने के स्टेप्स को आसानी से करते भी नजर आते हैं. एक्टर को 70 साल की उम्र में डांस करता देख फैंस तो हैरान थे ही, लेकिन विक्की भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए.
Photo: Screengrab
उन्होंने अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ के साथ उनकी डांसिंग को भी सराहा. अनुपम खेर ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखकर बताया कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में सबकुछ किया. लेकिन डांस कभी नहीं किया.
Photo: Instagram @vickykaushal09
लेकिन अब वो डांस करना शुरू कर चुके हैं. एक्टर कुछ दिनों पहले कोरियोग्राफर सीजर से मिले, जिनसे उन्होंने बात की और उनके काम की सराहना की. इसी दौरान एक्टर ने उनसे तौबा-तौबा स्टेप को लेकर भी सवाल किया.
Photo: Instagram @anupamkher
अनुपम बताते हैं कि उन्हें जब मालूम पड़ा कि वो सिर्फ 3 मिनट में विक्की का वायरल स्टेप खुद परफॉर्म कर सकते हैं, तो उन्होंने इसे आजमाया. अब एक्टर के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है.
Photo: Instagram @anupamkher