18 DEC 2025
Photo: Instagram @Apnaanuj
एक्टर अनुज सचदेवा टीवी की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया संग रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. कहा जाता है कि वो शादी करने वाले थे.
Photo: ITG
इस एक्स-कपल ने कपल डांस रिएलिटी शो नच बलिये में भी हिस्सा लिया था. लेकिन फिर आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए. लेकिन एक्टर के दिल में कसक आज भी बाकी है.
Photo: Instagram @Apnaanuj
अनुज ने टेली मसाला से बताते हैं कि मेरा किसी के साथ अफेयर नहीं सुना होगा आपने, सिर्फ इकलौती उर्वशी के साथ चर्चा होती है. उसके बेटों के साथ आज भी मेरा अच्छा रिश्ता है.
Photo: Instagram @Apnaanuj
अनुज आगे बोले- उर्वशी हमेशा से बहुत केयरिंग रही हैं. हमारे बीच हमेशा अच्छा रिश्ता रहा है. उसने मुझे बहुत पैम्पर किया है. हमारी आज भी बात होती है.
Photo: Instagram @Apnaanuj
ये सब औरत पर निर्भर करता है. आदमी तो कमीने होते हैं. हमसे कुछ नहीं होता. वो बहुत समझदार हैं. उर्वशी रील लाइफ में वैम्प होंगी लेकिन रियल लाइफ में बहुत अच्छी हैं.
Photo: Instagram @Apnaanuj
मुझे तो आज भी याद है कि हम उसके घर पर चाय-टोस्ट खाते थे. ट्विन्स हैं उसे, तो क्षितिज बनाया करता था. उर्वशी के बच्चों से आज भी मेरा अच्छा रिश्ता है. दोनों को बर्थडे विश करता हूं. वो भी कॉल करते हैं.
Photo: Instagram @Apnaanuj
अनुज ने बताया कि भले ही ब्रेकअप हो गया हमारा लेकिन मन में कोई मैल नहीं है. हम हमेशा एक दूसरे का अच्छा चाहते हैं. जब ब्रेकअप हुआ था, उस दौर में दर्द जरूर हुआ था.
Photo: Instagram @Apnaanuj
हर किसी की जिंदगी में वो दौर आता है. तब मैं थोड़ा डगमगाया था, लेकिन उर्वशी ने ही कॉल करके कहा था कि हमें मिलकर क्लोजर कर लेना चाहिए. तो आज हम अच्छे नोट पर हैं.
Photo: Instagram @Apnaanuj