तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना था एक्टर, क्यों हुआ ब्रेकअप? सालों बाद तोड़ी चुप्पी

18 Dec 2025

Photo: Instagram @apnanuj

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने टीवी इंडस्ट्री में अपने अच्छे काम की बदौलत खूब पहचान बनाई. कुछ साल बिना काम के रहीं, लेकिन फिर इन्होंने धमाकेदार वापसी की. 

अनुज ने बताई ब्रेकअप की वजह

Photo: Instagram @apnanuj

ऐसे ही अनुज सचदेवा भी टीवी इंडस्ट्री के जीते-जागते सितारे रहे. अपने समय में इन्होंने भी काफी काम किया, लेकिन पिछले कुछ समय से ये ओटीटी पर एक्टिव हैं.

Photo: Instagram @apnanuj

उर्वशी और अनुज की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही. उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. एक साल बाद जुड़वां बेटों की मां बनीं. लेकिन ये शादी ज्यादा समय टिकी नहीं. पति से उर्वशी अलग हो गईं.

Photo: Instagram @apnanuj

तलाक के बाद उर्वशी, अनुज के साथ काफी साल रिलेशनशिप में रहीं. दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन फिर इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. 

Photo: Instagram @apnanuj

अब Telly Masala संग बातचीत में अनुज ने उर्वशी संग ब्रेकअप की वजह बताई है, वो भी सालों बाद. अनुज ने कहा- उर्वशी के अलावा मेरा और कोई अफेयर नहीं लिखा हुआ कहीं. 

Photo: Instagram @apnanuj

मुझे उर्वशी के बारे में एक चीज बहुत पसंद थी, और आज भी कहता हूं कि वो बहुत ही सुलझी हुई महिला हैं. उन्होंने कहा था मुझे कि अब हमें इस बात का क्लोजर करना चाहिए, तब हमने किया था. 

Photo: Instagram @apnanuj

मैं थोड़ा सा डगमगाया हुआ था और फिर हल्के-हल्के मैं ठीक हो गया था. क्योंकि कहीं न कहीं उसके कुछ कॉमन फ्रेंड्स हैं, जिनसे मैं तब मिलता था, आज भी उनसे मेरी बात होती है.

Photo: Instagram @apnanuj