3 Oct 2025
PHOTO: Yogen Shah
कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं.
PHOTO: Instagram @anshulakapoor
2 अक्टूबर को विजयदशमी के मौके पर कपूर खानदान में धूमधाम से अंशुला और रोहन की सगाई का जश्न मनाया गया.
PHOTO: Yogen Shah
अंशुला की सगाई पर प्रेग्नेंट सोनम कपूर कैमरे से बचते हुए अंदर जाती हुई नजर आईं. हमेशा की तरह सोनम के स्टाइलिश लुक ने सबका ध्यान खींचा.
PHOTO: Yogen Shah
शनाया कपूर भी बहन की खुशियों में शरीक हुईं. रेड सूट में शनाया की खूबसूरती फैन्स का दिल जीत ले गई.
PHOTO: Yogen Shah
बहन की सगाई पर अर्जुन कपूर ने बड़े भाई होने की जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने घर के बाहर मौजूद पैपराजी को बखूबी हैंडल किया.
PHOTO: Yogen Shah
अंशुला के चाचा-चाची और कजिन ब्रदर हर्ष वर्धन भी सगाई के मौके पर खुशी से गदगद दिखे. कपूर फैमिली की खुशियां देखकर इनके चाहने वाले भी खुश हैं.
PHOTO: Yogen Shah
इन सबके बीच जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अंशुला की सगाई से नदारद दिखीं. जाह्नवी इन दिनों फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में बिजी हैं.
PHOTO: Instagram @janhvikapoor