'किसी को हक नहीं...', अनुष्का शंकर की ड्रेस पर हुआ बवाल, सितार वादक ने दिया जवाब

6 Sep 2025

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

फेमस सितार वादक और संगीतकार अनुष्का शंकर इन दिनों अपने ड्रेस को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी एक बोल्ड फोटो वायरल हुई.

अनुष्का का ट्रोल्स का जवाब

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

इस फोटो पर जहां फैंस उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

अब अनुष्का शंकर ने बॉडी शेमिंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'उनका शरीर किसी और का नहीं है जिस पर वे कमेंट करें.'

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए लिखा, 'हां, यहां एक शरीर है और इसलिए इसमें कुछ खास नहीं. जब मैं सोचती हूं कि मेरे शरीर ने मुझे किन-किन परिस्थितियों से गुजरने में मदद की, तो मैं आभार से भर जाती हूं.'

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

सितार वादक ने लिखा, 'इस शरीर ने दो बच्चों को जन्म दिया है, बाल यौन शोषण और पुरुषों के साथ कई खतरनाक स्थितियों से उबरी हैं. चार सर्जरी से उबरी हैं.'

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

'ग्यारह साल की उम्र से ही मासिक धर्म के दौरान भारी दर्द और माइग्रेन के साथ पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम से पीड़ित रही हैं. नशे की लत से बाहर आई हैं.'

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

अनुष्का ने अंत में लिखा कि वह उनका शरीर हैं और ये उनकी मर्जी है कि वो क्या पहनती हैं, किसी और को इस पर कमेंट करने का कोई हक नहीं.'

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial

इस पूरे मामले में अनुष्का को काफी लोगों ने सपोर्ट किया. कई फैंस उनके साथ खड़े नजर आए. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा ट्रोल्स को ऐसा जवाब देना ही सही है.

Photo: Instagram/@anoushkashankarofficial