11 Sep 2025
Photo: Instagram @dr.annukapoor
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में शुमार अनु कपूर सुर्खियों में हैं. एक्टर ने हमेशा अपने काम से दर्शकों का दिल जीता है. पर यहां तक पहुंचने के लिए अनु ने काफी पापड़ बेले.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
सर्वाइवल के लिए अनु कपूर ने चाय बेची. सिनेमा के प्रति प्यार उन्हें उनके पिता से मिला. अनु कपूर थियटर करना चाहते थे, जिसके बारे में सुनकर उन्हें घर से निकाल दिया गया.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनु कपूर ने बताया- गरीबी को दूर करने के लिए मैंने चाय बेची. गरीबी एक ऐसी चीज है, जिसपर मैं बिल्कुल गर्व नहीं करता. बल्कि मुझे सोचकर दुख होता है.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
वो मेरी जिंदगी की बुरी स्थिति थी, जिसे मैंने अकेले डील किया. चाय बेचने के अलावा मैंने ऑटोरिक्शा चलाया, चूरन बेचा, लॉट्री टिकट बेची. पटाखे तक बेचे.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
मैंने जिंदगी में जो कुछ भी किया, बहुत ईमानदारी से किया. क्योंकि मैं चंद पैसे कमाना चाहता था. मेरा बचपन भी बहुत गरीबी में बीता है.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
मेरी मां 40 रुपये महीने के कमाती थीं. स्कूल जाता था तो पैदल जाता था, जिससे पैसे बचा सकूं. मेरी जिंदगी का वो दौर भी था. और आज का दौर भी है, जहां मैं अच्छी तरह रह रहा हूं. किसी चीज की कमी नहीं है.
Photo: Instagram @dr.annukapoor
पर आज भी कभी-कभी जब अकेले में बैठता हूं तो मुझे वो दिन याद आ जाते हैं, जब मैं किराए के घर में रहता था. बस मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि आज मुझे उन्होंने सबकुछ दिया है.
Photo: Instagram @dr.annukapoor