13 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
विक्की जैन की पहचान अब सिर्फ अंकिता लोखंडे के हसबैंड तक सीमित नहीं रह गई है. विक्की अब एक बिजनेसमैन से हीरो बन चुके हैं.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
टीवी के कई सेलेब्स संग उनका खास बॉन्ड है. वहीं अब उन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
अंकिता के पति हॉस्पिटल में एडमिट हैं. हॉस्पिटल के अंदर से उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेड पर लेटे दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ दिख रहा है, लेकिन विक्की के चेहरे की मुस्कान बरकरार है. अस्पताल का इनसाइड वीडियो समर्थ जुरेल ने शेयर किया है.
PHOTO: Screengrab
वीडियो में अंकिता लोखंडे भी दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस को देखकर पता चल रहा है कि वो इंसीडेंट से बेखबर थीं और उन्हें अचानक हॉस्पिटल आना पड़ा.
PHOTO: Instagram @samarthjurel
समर्थ मस्ती-मजाक में रोते दिखे. वो विक्की से कहते हैं कि भाई दो घंटे में मिलते हैं. विक्की भी उनकी बातों पर मुस्कुरा रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
समर्थ के अलावा एक्ट्रेस अशिता धवन भी विक्की से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं और उनके ठीक होने की दुआ की. हालांकि, अब तक ये नहीं पता चला है कि उन्हें क्या हुआ है.
PHOTO: Instagram @ashitadhawan