'एक-दूसरे का हाथ थामे...', शादी को हुए 4 साल, पति को विश कर भावुक हुईं अंकिता

14 DEC 2025

Photo: Instagram @Ankitalokhande

अंकिता लोखंडे और विकास जैन की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं. एक्ट्रेस ने एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट पर पति को विश किया. 

अंकिता की एनिवर्सरी

Photo: Instagram @Ankitalokhande

अपनी स्पेशल पोस्ट में अंकिता ने विकास के लिए इमोशनल मैसेज लिखते हुए कहा कि हम जिंदगी भर के लिए तैयार हैं. 

Photo: Instagram @Ankitalokhande

अंकिता ने कैप्शन में लिखा- हमारे साथ के 4 साल. एक-दूसरे के साथ बढ़ते हुए, सीखते हुए, गिरते और फिर संभलते हुए. 

Photo: Instagram @Ankitalokhande

हमने शोर भरे दिनों में भी और खामोश पलों में भी एक-दूसरे का हाथ थामे रखा, तब भी प्यार चुना जब ये आसान नहीं था. जो हमने मिलकर बनाया है, वो सिर्फ समय नहीं है.

Photo: Instagram @Ankitalokhande

वो भरोसा है, सब्र है, दोस्ती है और एक घर जैसा एहसास है. अगर चार साल ऐसे महसूस होते हैं, तो हम आगे आने वाली लंबी-लंबी पूरी जिंदगी के लिए तैयार हैं.

Photo: Instagram @Ankitalokhande

शेयर किए वीडियो में अंकिता ने विकास संग अपने सभी खूबसूरत पलों को समेटा है, जहां दोनों बेहद खुश और रोमांटिक होकर एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं.  

Photo: Instagram @Ankitalokhande

एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर फैंस और सेलेब दोस्त भी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. वहीं अंकिता की मां वंदना ने अपनी बेटी-दामाद की नजर उतारी है.

Photo: Instagram @Ankitalokhande