30 Aug 2025
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की नोक-झोक फैन्स को खूब पसंद आती है.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
अकसर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. अब अंकिता ने खुद बताया है कि वो फैन्स को कब गुड न्यूज देंगी.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि जल्द देंगे गुड न्यूज. हर चीज का एक वक्त होता है.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
इस पर अर्जुन बिजलानी कहते हैं कि आप लोग भी करो जल्दी. इस पर अंकिता हंसते हुए कहती हैं कि ये कह रहा है, क्योंकि इसे चाचू बनना है.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
अंकिता की बात सुनकर अर्जुन की हंसी छूट जाती है. वहीं विक्की जैन अपनी हंसी रोकते हुए दिखे.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
अर्जुन, अंकिता और विक्की की मस्ती देखकर इनके चाहने वाले खुशी से गदगद दिखे.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita
फैन्स को उम्मीद है कि जल्द ही अंकिता अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर करेंगी और उनकी गोदभराई की जाएगी.
PHOTO: Instagram @lokhandeankita