फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
16 जनवरी 2023
अंकिता का पति संग रोमांस, फैन्स बोले- क्यों इतना शो ऑफ?
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन रोमांस का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
मकर संक्राति के मौके पर अंकिता लोखंडे ने पति संग खिंचवाई कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर कीं.
इन फोटोज में अंकिता और विक्की हंसते-खिलखिलाते और एक दूसरे की नजरों में नजरें डालते दिख रहे हैं.
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को अंकिता और विक्की का ये रोमांटिक अंदाज पसंद नहीं आ रहा है.
यूजर्स का कहना है कि बिना फोटोशूट के भी त्योहार मनाया जा सकता है.
कुछ यूजर्स का कहना ये भी है कि अंकिता हमेशा शोऑफ करती हैं. उन्हें कुछ तो प्राइवेट रखना चाहिए.
कई फैंस अंकिता की मराठी स्टाइल साड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं और उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है.
इससे पहले अंकिता लोखंडे को नाचते हुए देखा गया था. तब भी यूजर्स उन्हें देखकर खुश नहीं थे.
Heading 2
अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी. सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.
Heading 2
ये भी देखें
करोड़पति हसीना के प्यार में एल्विश यादव? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- वो अच्छा...
नागिन' बनने के लिए कराई सर्जरी? एक्ट्रेस ने हेटर्स को लगाई फटकार- सुंदर दिखने का हक...
EMI-बिल्स भरने के लिए किया छोटा-मोटा काम, मुश्किल से कमाए पैसे, एक्ट्रेस का छलका दर्द
भारती की डिलीवरी के तुंरत बाद पति ने प्लान किया तीसरा बच्चा, नर्स से बोले- अगले साल बेटी...