TV से मिली शोहरत, फिर स्टार्स ने खेला बड़ा दांव, प्रोड्यूसर बन सिक्योर किया करियर

7 Nov 2025

PHOTO: Instagram @sargunmehta

ग्लैमर वर्ल्ड में बहुत सारे सितारे हैं, जिन्हें छोटे पर्दे से बड़ी पहचान मिली. टीवी से शोहरत पाने वाले ये सितारे अब प्रोड्यूसर बन अपना करियर सिक्योर कर रहे हैं.

प्रोड्यूसर बने टीवी के सितारे 

PHOTO: Instagram @sargunmehta

बिग बॉस 13 से पहले शहनाज गिल हिंदी इंडस्ट्री के लोगों के लिए अनजान नाम थीं. लेकिन बिग बॉस ने उनकी किस्तम बदली. अब उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है.

PHOTO: Instagram @shehnaazgill

शहनाज गिल के प्रोडक्शन की पहली फिल्म एक कुड़ी है, जो हाल ही में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

PHOTO: Instagram @shehnaazgill

रवि दुबे और सरगुन मेहता के करियर की शुरुआत टीवी से हुई थी. लेकिन आज उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खड़ा कर लिया है. रवि-सरगुन कई शोज और म्यूजिक वीडियोज प्रोड्यूस कर चुके हैं.

PHOTO: Instagram @sargunmehta

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. अंकिता और विक्की दोनों को टीवी ने स्टार बनाया है. आज ये कपल बतौर प्रोड्यूसर दुनिया के सामने हैं.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

विक्की जैन, इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' के को-प्रोड्यूसर में से एक हैं. अंकिता-विक्की दिन-ब-दिन सक्सेस की ऊंचाईयों को छूते जा रहे हैं.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

टीवी एक्टर अनुराग मल्हान और अनिरुद्ध दवे प्रोड्यूसर बन अपना करियर सेफ कर चुके हैं.

PHOTO: X/anuraagmalhan