सुशांत को याद करती हैं अंकिता, पति विक्की को हुई जलन? बोले- उसके लिए फीलिंग...

30 NOV 2025

Photo: Instagram @Ankita_lokhande

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की. दोनों में बहुत प्यार है. इनके रिश्ते को 4 साल हो चुके हैं.

विक्की को हुई दिक्कत?

Photo: Instagram @Ankita_lokhande

विक्की, अंकिता और सुशांत के रिश्ते से वाकिफ रहे हैं. एक्ट्रेस अब भी कई बार सुशांत का जिक्र करती हैं, लेकिन इस बात से विक्की को परेशानी या जलन नहीं होती. 

Photo: Instagram @Ankita_lokhande

नयनदीप रक्षित से बातचीत में वो बताते हैं कि इन बातों से वो किसी तरह की कोई जलन की भावना नहीं पाल सकते. उन्हें पत्नी पर पूरा भरोसा है और इमोशनली सिक्योर हैं. 

Photo: Instagram @Ankita_lokhande

विक्की बोले- सुशांत की बात होगी तो मुझे फर्क नहीं पड़ना चाहिए, मुझे तो पता है ना उस दौर के लिए क्या फीलिंग है. मैं डाउटफुल नहीं हो सकता हूं. 

Photo: Instagram @Ankita_lokhande

मैं ये नहीं सोच सकता कि क्यों अंकिता सुशांत के बारे में बात कर रही है. उसमें क्या दिक्कत है. मुझे सब पहले से ही पता है ना. 

Photo: Instagram @Ankita_lokhande

वो इमोशनल स्कियोरिटी जरूरी है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको ये सीखना पड़ेगा, इस तरह से सोचना पड़ेगा. 

Photo: Instagram @Ankita_lokhande

विक्की ने आगे कहा- उस इमोशन को अपने बीच लाना और वो इंसान बन जाना जो आप कभी बनना ही नहीं चाहते, ये ठीक नहीं है कि कोई पुरानी बात आपको परेशान करे.

Photo: Instagram @Ankita_lokhande