रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं अंकिता लोखंडे
Photo Credit: lokhandeankita Instagram
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सुर्खियों में रहती हैं. अक्सर पोस्ट, फोटोशूट और वीडियो फैन्स संग शेयर करती हैं.
अंकिता लोखंडे रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. फैशन सेंस इनका ऑनप्वॉइंट रहता है.
अपनी पोस्ट्स को लेकर भी अंकिता कई बार यूजर्स के निशाने पर आती हैं.
अंकिता एक बेहतरीन डांसर भी हैं. इन्हें पुराने फिल्मी गाने काफी पसंद हैं.
अंकिता अक्सर फोटोशूट्स कराती हैं. थाई स्लिट शिमरी ड्रेस में वह कमाल की नजर आ रही हैं.
प्लंज नेकलाइन व्हाइट फ्रिल गाउन में अंकिता का लुक शानदार नजर आ रहा है.
अंकिता ज्यादातर फोटोशूट्स घर पर कराती हैं. व्हाइट शॉर्ट्स और शर्ट के साथ एंक्लेट कैरी किया है.
डेनिम लुक ड्रेस के साथ अंकिता ने पतली बेल्ट कैरी की है. बालों को नेचुरल रखा है.
ब्लैक प्लंज नेकलाइन पर मल्टी कलर बॉर्डर हुआ है. इसके साथ सिर्फ एंक्लेट पहना है और बालों को बन में बांधा हुआ है.
व्हाइट शियर टॉप के साथ ब्लैक ए-लाइन स्कर्ट कैरी की है. बॉब हेयरस्टाइल दिया है.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज पर भड़कीं हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया, VIDEO वायरल
EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे बेटे
'अपनी दुनिया में रहते हैं अक्षय खन्ना,' बोले अरशद वारसी, 'धुरंधर' एक्टर के हुए मुरीद
सलमान खान संग धोनी ने स्वैग से दिया पोज, पर पत्नी साक्षी ने लूट ली लाइमलाइट, Photos