19 Jan 2026
Photo: Instagram/@lokhandeankita
बॉलीवुड और टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी दूसरे सेलेब्स की तरह '2016 ट्रेंड' लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता लोखंडे ने 2016 के कई शानदार पलों की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने एक सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिए बिना लंबा पोस्ट लिखा.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता ने अपनी पोस्ट में 2016 से लेकर 2026 तक कई कई फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, '2016 की यादें...मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल चैप्टर...'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता ने आगे लिखा, 'एक ऐसा साल जिसने मुझे परखा, मुझे चुपचाप तोड़ दिया, और मुझे हमेशा के लिए बदल दिया..और आज, मैं बस शुक्रगुजार और गर्व महसूस करती हूं कि मैं वहां से यहां तक कितनी दूर आ गई हूं..'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
'मेरी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट..यह एहसास हुआ कि मैं हमेशा से एक फैमिली गर्ल रही हूं.. तब, अब, हमेशा...'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
एक्ट्रेस ने लिखा, 'स्कॉच मेरा सबसे बड़ा सहारा, मेरी ताकत, मेरा कुत्ता, मेरा साथ, मेरा घर..हर मुश्किल समय में, हर आँसू में, हर खामोश टूटने में साथ देने के लिए हमेशा उसका शुक्रिया.'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
एक्ट्रेस ने लिखा, 'सबसे पतली कमर वाला दौर (अभी भी कायम है, हीही) अनगिनत फोटोशूट.. खामोश मासूमियत..ग्रिड्स, डिटेल्स और उन पलों से ऑब्सेस्ड जो छोटे लगते थे लेकिन मेरे लिए सब कुछ थे..'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
'साड़ी का प्यार हमेशा रहेगा..एंजल चेयर्स, बैकलेस ग्लो, और वो सारी खट्टी-मीठी यादें...उस उथल-पुथल में कहीं, मैंने खुद को धीरे-धीरे और ईमानदारी से फिर से पाया..'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंत में एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह 2016 का थ्रोबैक एक याद दिलाता है कि रुकें, पीछे देखें, और सबसे पहले खुद की तारीफ करें...तुम बच गए. तुम बड़े हुए और तुमने अपने दिल को सही सलामत रखा.'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
बता दें कि साल 2016 में अंकिता और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हुआ था. कई फैंस ने इसे लेकर अंकिता की इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है.
Photo: Social Media