खतरे में अंकिता-विक्की की शादी? मां ने लगाई बेटी-दामाद की क्लास, बोलीं- ज्यादा हो रहा है

9 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस का सबसे इमोशनल वीक शुरू हो चुका है. फैमिली वीक का आगाज हो चुका है. विक्की जैन और अंकिता लोखंडे से मिलने उनकी मां शो में आईं.

बिग बॉस में फैमिली वीक

अंकिता की मां ने रियलिटी शो में आकर बेटी और दामाद को रिलेशनशिप और गेम को लेकर सलाह दी.

कपल की बार-बार शो में हो रही लड़ाइयों, तलाक की धमकियों और सोशल मीडिया ट्रोलिंग से अंकिता की मां परेशान दिखीं.

उन्होंने बेटी-दामाद को खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जितना वो अपनी बात और परेशानी दोनों के सामने रख सकती थीं, उन्होंने रखी.

प्रोमो वीडियो में मां को देखकर अंकिता फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अंकिता की मां कहती हैं- सब जगह कैमरे लगे हैं, तुम लोग जैसे रियल में हो वैसे नहीं दिख रहे हो मुझे.

बहुत ज्यादा हो रहा है. समझो थोड़ा. घर में सब लोगों का इस समय क्या स्टेट्स है मैं बता नहीं सकती हूं. दो दिन से मुझे रात में नींद नहीं आई है.

दुनिया मजाक कर रही है क्या. समझो तुम. शब्दों का चयन ऐसा करो जो टीवी पर दिखे तो तुम्हारे अपने लोग ऐसा ना समझे कि ये क्या बोल रही है.

मां की ये बात सुन अंकिता शॉक्ड रह जाती हैं. वो बेटी को समझाती हैं कि विक्की को उसका गेम खेलने दो, तुम अपना खेलो. दोनों समझदारी से खेलो.

''तुम दोनों एक दूसरे के दुश्मन नहीं हो. बहुत कुछ चीजें हो रही हैं.'' अंकिता को मां की बात समझ नहीं आती कि वो किस संदर्भ में ऐसा बोल रही हैं.

फिर विक्की भड़क जाते हैं. वो पत्नी को डांटते हुए कहते हैं- तुम्हारे में दिमाग नहीं है क्या. तुम सुधरना ही नहीं चाहती हो. तभी कहता हूं बात किया करो.

देखना होगा मां की बात अंकिता को कितनी समझ आती है. फिनाले अब बस 3 हफ्ते दूर है. 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होगा.

Read Next