2 SEPT 2025
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता लोखंडे की 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी हुई थी. एक्ट्रेस 40 साल की हो चुकी हैं उन्होंने अभी तक बेबी प्लान नहीं किया है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
विक्की कई मौकों पर बच्चे को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अंकिता ने हमेशा टालते हुए कहा है कि जब होगा तब बता देंगे.
Photo: Instagram @lokhandeankita
लेकिन इस बार जब उनसे ये सवाल हुआ तो वो भड़क गईं. उनका बच्चे की बात पर इस तरह से गुस्सा करना पति विक्की को भी हर्ट कर गया.
Photo: Instagram @lokhandeankita
पंजाब केसरी से अंकिता बोलीं- मैं सीरियसली बोल रही हूं... मुझे ना ये सब सवाल बहुत बोर लगते हैं. मुझसे मत पूछा करो. छोटा विक्की-बड़ा विक्की... क्या मतलब है?
Photo: Instagram @lokhandeankita
ये सुनकर विक्की भी हैरान रह गए और उम्मीद भरी निगाहों से अंकिता को देखते बोले- मतलब, चाहिए तो है ना.
Photo: Instagram @lokhandeankita
तब अंकिता बात संभालते हुए कहती हैं- अरे चाहिए, तो जब होगा बता देंगे. हर बार मत पूछा करो. जिस दिन होगा उस दिन बता देंगे.
Photo: Instagram @lokhandeankita
'मुझे इस सवाल का कोई जवाब नहीं देना. बहुत ज्यादा हो जाता है, फिर प्रेशर फील होता है प्रेग्नेंट होने का.'
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता का प्रेग्नेंसी के सवाल पर इस तरह से भड़कना विक्की को भी अखर गया, वो लगातार हैरानी से उनका चेहरा ही देखते नजर आए.
Photo: Instagram @lokhandeankita