38 की उम्र में तीसरे बच्चे की मां बनेंगी रुबीना? चौंकी अंकिता, विक्की बोले- फिर से...

30 Jan 2026

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

रुबीना की प्रेग्नेंसी पर बोलीं अंकिता

टेलीविजन की छोटी बहू रुबीना दिलैक ने अपने एक ऐलान से हर किसी को सरप्राइज कर दिया है.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. अब फैन्स सोच में पड़ गए हैं कि ये वाकई में गुड न्यूज है या कोई प्रमोशन. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

रुबीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से भी बात की गई, क्योंकि ये तीनों ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

अंकिता को बताया गया कि रुबीना ने एक स्टोरी डाली है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. ये सुनकर अंकिता का मुंह खुला का खुला रह जाता है.

PHOTO: Yogen Shah 

फिल्मीबीट संग बातचीत में विक्की कहते हैं कि क्या रुबीना फिर से प्रेग्नेंट हो गई. अंकिता कहती हैं कि रुबीना ऐसी स्टोरी क्यों डालेंगी.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

 वो कहती हैं कि मुझे पक्का यकीन है कि उसका कोई शो आ रहा होगा. कोई कपल ऐसी स्टोरी नहीं डाल सकता है. क्योंकि ये क्रिटकल चीज होती है.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

अंकिता की बात पर विक्की कहते हैं कि मैं तो बता दूंगा कि हम प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर रुबीना सच में प्रेग्नेंट हैं तो उन्हें बधाई. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

अंकिता और विक्की का ऐसा रिएक्शन इसलिए आया, क्योंकि रुबीना ने 2023 में जुड़वां बेटियों ईधा और जीवा का वेलकम किया था. रुबीना ने कई महीनों तक अपनी प्रेग्नेंसी छिपा कर रखी थी. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

Read Next