19 साल की थी, काम के नाम पर साथ सोने को कहा, अंकिता का छलका दर्द

13 Mar 2025

Credit: Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखकर करियर की शुरुआत की थी. फिर कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से इन्होंने फिल्म डेब्यू किया.

अंकिता का छलका दर्द

अंकिता आज सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. कई रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं. दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

पर यहां तक पहुंचना अंकिता के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि जब वो 19 साल की थीं तो वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं. 

अंकिता से एक रोल के लिए कॉम्प्रोमाइज करने की डील रखी गई थी. पर उन्होंने इनकार कर दिया और वो वहां से निकल गईं. 

एक बड़े एक्टर ने अंकिता को ये सब कहकर काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कराया था. उनसे हाथ मिलाया ता जो अंकिता को पसंद नहीं आया था. 

एक्टर की इस हरकत से अंकिता को समझ आ गया था कि इस इंडस्ट्री में 'लेना और देना'है. इन सभी चैलेंजेज के बावजूद अंकिता ने कभी अपनी डिग्निटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं किया.

अंकिता ने खुद को साबित किया. हिम्मत और सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. आज अंकिता ऊंचाइयां छू रही हैं.