25 Nov 2025
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता लोखंडे की काफी समय से प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ इंटरव्यूज में कहा भी है कि वो बेबी की प्लानिंग कर रही हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
विक्की जैन ने भी पापा बनने की इच्छा जाहिर की है. पर अभी के लिए सोशल मीडिया पर अंकिता की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
इन तस्वीरों में अंकिता की गोद में एक बेटा नजर आ रहा है. इसका नाम अद्वेत है. ये किसी रिश्तेदार का बेटा है जो 6 महीने का हुआ है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता ने लिखा है- हमारे लिए ये दिन बहुत स्पेशल है. क्योंकि तुम्हारा अन्नप्राशन डे है. तुम्हारा पहला बाइट, पहला टेस्ट, और पहला खाना है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
आपने 6 महीने पूरे कर लिए हैं. और हम सभी आप पर बेशुमार प्यार, ब्लेसिंग्स और खुशी बरसा रहे हैं. आप हमारी जिंदगी में आए, उसके लिए हम भाग्यशाली हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
हालांकि, अंकिता के साथ विक्की नजर नहीं आए. वो किसी काम के सिलसिले में इस अन्नप्राशन का हिस्सा नहीं बन सके. फैन्स एक्ट्रेस की तस्वीरें देखकर खुश हो रहे हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
कुछ फैन्स ये भी पूछ रहे हैं कि ये बच्चे किसका है. वो कब मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं. हालांकि, अंकिता किसी भी समय गुडन्यूज दे सकती हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita