19 Dec 2025
Photo: Instagram/@realvikasjainn
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 41 साल की हो गई हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. उनकी बर्थडे पार्टी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
Photo: Instagram/@realvikasjainn
एक्ट्रेस चॉकलेट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. सिर पर क्राउन और कंधे पर 'बर्थडे गर्ल' की सैश लगाए हुए वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
हालांकि अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में उनके पति विक्की जैन नजर नहीं आए. पत्नी के जन्मदिन में शामिल ना होने के लिए विक्की ने माफी मांगी है.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
विक्की ने अंकिता संग रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे ज्यादा केयरिंग और नर्चरिंग सोल को जन्मदिन की बधाई. मैंने हमेशा तुम्हारे उस गहरे प्यार और बिलॉन्गिंग के रूप में छिपी ताकत को पूरी तरह समझा नहीं हो.'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
'लेकिन यही वो चीज है जो हमें बांधे रखती है. एक बार जब तुम इसे महसूस कर लेते हो तो समझ आ जाता है कि सब कुछ एक साथ रखना कितना जरूरी है.'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
'तुम अपने लोगों की रक्षक हो और जब सचमुच जरूरत होती है तो खड़े होने में कभी हिचकिचाती नहीं हो. कभी-कभी दुनिया तुम्हारी भावनाओं को पूरी तरह समझ न पाए, लेकिन यही भावनाएं उन सभी को बांधे रखती हैं जो सचमुच मायने रखते हैं.'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
'मुझे अफसोस है कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ नहीं हो सका, वजह तुम जानती हो, लेकिन मैं वादा करता हूं कि इसकी भरपाई करूंगा. आई लव यू.'
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता लोखंडे अपनी बर्थडे पार्टी में विक्की जैन को मिस कर रही थीं. उन्होंने केक काटते हुए चिल्लाकर पति को 'आई मिस यू' और 'आई लव यू' भी कहा था.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. 2023 में यूरोप में एक सेरेमनी में उन्होंने दोबारा शादी के वचन दोहराए थे.
Photo: Instagram/@lokhandeankita