ढोल की बीट पर नाचीं 'कच्चा बादाम गर्ल', बॉयफ्रेंड संग की बाप्पा की पूजा, फैंस बोले- शादी कर लो

4 SEPT 2025

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने भी गणपति की स्थापना की थी. वो इस उत्सव के रंग में रंगी हुई नजर आई थीं. 

अंजलि की गणपति पूजा

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

अंजलि ने एक वीडियो शेयर करके इसकी झलक दिखाई, जहां वो ढोल की थाप पर नाचतीं-झूमतीं दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

अजंलि ने बाप्पा का घर में स्वागत कर स्थापना की और पूजा-पाठ किया. वो बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल के साथ बाप्पा की आरती करती दिखीं. 

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

अंजलि ने पूरे भक्ति भाव के साथ गणपति उत्सव को सेलिब्रेट किया. इस दौरान परिवार और बॉयफ्रेंड के साथ कई करीबी लोग साथ दिखे. 

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

अंजलि का इस तरह से लीन होकर गणपति की पूजा करना फैंस को भी खुश कर रहा है. यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की. 

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

वहीं बॉयफ्रेंड संग आरती करते देख यूजर्स उनसे शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- अब तो शादी भी कर लेनी चाहिए.

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

अंजलि ने सफेद सूट-सलवार कैरी किया था, उनका सिंपल लुक देखकर फैंस बोले- ऐसे कितनी सुंदर लगती हैं. 

Photo: Instagram @anjimaxuofficially

अंजलि लंबे समय से आकाश संसनवाल को डेट कर रही हैं. दोनों का परिवार भी इनके रिश्ते को मंजूरी दे चुका है. कपल अक्सर हर चीज साथ करता दिखाई देता है. 

Photo: Instagram @anjimaxuofficially