19 Oct 2025
Photo: Instagram @anitahassanandani
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी पूरे चार साल बाद टीवी पर वापस लौटी हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में अनीता ने अपनी जर्नी के बारे में बताया.
Photo: Instagram @anitahassanandani
अनीता ने रिवील किया कि उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनकी साल 2005 में फिल्म 'कोई आप सा' बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी.
Photo: Instagram @anitahassanandani
जिसका झटका उन्हें इस कदर लगा था कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं. अनीता ने कहा- वो फिल्म काफी अच्छी थी. मैंने किरदार में अपनी जान डाल दी थी.
Photo: Instagram @anitahassanandani
फिर जब वो फिल्म फेल हुई तो मुझे झटका लगा था. मैं उस बात को हैंडल ही नहीं कर पाई. लेकिन मेरे दोस्तों ने मेरी मदद की.
Photo: Instagram @anitahassanandani
करीबी लोगों ने खासकर एकता कपूर ने मुझे डिप्रेशन से निकालने में मदद की. मुझे परिवार ने हिम्मत दी, जिसके बाद मैं रिकवर कर पाई हूं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
मैंने उस दौरान सीखा कि एक फिल्म के फ्लॉप हो जाने से हमारा करियर खत्म नहीं होता है. हम अच्छे एक्टर नहीं है, ये भी साबित नहीं होता है.
Photo: Instagram @anitahassanandani
मुझे एक्टर होने पर गर्व है और हमेशा रहेगा. करियर में मैंने उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वो फेज मेरी लाइफ को मुश्किल फेज था.
Photo: Instagram @anitahassanandani