10 SEP 2025
Photo: Instagram @anitahassanandani
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों टीवी शो 'छोरियां चली गांव' में धमाल मचा रही हैं. पति और बच्चे से दूर रहना उनके लिए काफी मुश्किल है.
Photo: Instagram @anitahassanandani
अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनीता ने बताया कि शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी एक दूसरे को ग्रांटेड लेने लगते हैं. बच्चा होने के बाद महिलाएं सिर्फ बच्चा-बच्चा करती हैं. वो पति को भूल जाती हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
ऐसे में अनीता ने पति रोहित रेड्डी से अपने दिल की बात कही. उनके लिए एक प्यार भरा लव लेटर लिखा.
Photo: Instagram @anitahassanandani
अनीता बोलीं- जब शादी के 10 साल से ज्यादा हो जाते हैं और बच्चा हो जाता है तो वाइफ हमेशा बच्चे के बारे में ही सोचती है.
Photo: Instagram @anitahassanandani
'मैं 24 घंटे सिर्फ आरव-आरव करती हूं. लेकिन आज मैं रोहित के लिए लव लेटर लिखूंगी. मुझे याद नहीं है कि पिछली बार एक रोमांटिक लेटर मैंने रोहित के लिए कब लिखा था?'
Photo: Instagram @anitahassanandani
'बच्चा होने के बाद आप पति को ग्रांटेड लेने लगते हो. इस एक महीने में मुझे एहसास हुआ कि मैं उन्हें कितना याद कर रही हूं और मैं उनसे कितना प्यार करती हूं.'
Photo: Instagram @anitahassanandani
अनीता से मिलने उनके पति शो में आए. पति को देखकर अनीता फूट-फूटकर रोने लगीं. रोहित ने अनीता को लाड किया. उन्हें प्यार से Kiss किया.
Photo: Instagram @anitahassanandani
रोहित और अनीता के बीच का प्यार देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. दोनों के इमोशनल रीयूनियन ने फैंस का दिल जीत लिया है.
Photo: Instagram @anitahassanandani