अनीता हसनंदानी की बेटे आरव संग तस्वीरें वायरल
अनीता का बेटा आरव सोशल मीडिया स्टार बन गया है. आरव की हर फोटो वायरल होती है.
अनीता ने अपने बेटे की देखभाल के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. वे मदर ड्यूटी पर फोकस करना चाहती हैं.
अनीता के बेटे आरव का इंस्टा पर पेज बना है. आरव अपने मां-पापा दोनों के लाडले हैं.
अनीता बेटे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. वे आरव संग रील्स भी बनाती हैं.
अनीता का बेटा आरव अपने पापा पर गया है. आरव घर में सभी के लाडले हैं.
अनीता का ये पहला बच्चा है. अनीता इन दिनों घर से ही शूट कर रही हैं, इससे वे आरव का ध्यान रख पाती हैं.
अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी 2021 को आरव को जन्म दिया था.
सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी में आरव करीना के बेटे तैमूर को टक्कर दे रहे हैं.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
6 साल छोटी एक्ट्रेस को पहनाई रिंग, TV पर हीरो ने पक्का किया रिश्ता, किसे हुई जलन?
'प्यार में लकी हो सकती हूं', लव लाइफ पर बोलीं रश्मि, तलाक ने तोड़ा था दिल
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट