ग्लैमरस लाइफ छोड़ हसीनाओं ने सड़क पर लगाया ठेला, गांव में घूमकर बेचा सामान, कमाए पैसे

3 OCT 2025

Photo: Instagram @zeetv

टीवी शो 'छोरियां चली गांव' में हसीनाओं का देसी अंदाज दिख रहा है. एक्ट्रेसेज को हर एपिसोड में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

अनीता को मिला टास्क

Photo: Instagram @anitahassanandani

शो में अनीता हसनंदानी और मायरा मिश्रा को नया टास्क मिला है. उन्हें ठेले पर रखा सारा सामान बाजार में बेचना है और अपना प्रचार भी करना है.

Photo: Instagram @maeramishra

दोनों बमुलिया बाजार में जाकर अपना सामान बेचते हैं. प्रोमो वीडियो में कृष्णा श्रॉफ ने भी गांव के लोगों को सामान बेचकर पैसे कमाए.

Photo: Instagram @zeetv

अनीता वीडियो में अपना प्रचार करती दिखीं. उन्होंने गांववालों के पास जाकर अपने लिए वोट अपील की. ताकि वो ये शो जीत सके.

Photo: Instagram @anitahassanandani

हर कोई अपने लिए वोट मांग रहा है. मायरा का इस दौरान टशन भी दिखा. उन्होंने गांववालों से डॉली जावेद के पोस्टर लेकर उसे फाड़ा.

Photo: Instagram @maeramishra

बमुलिया गांव में ये सभी हसीनाएं अपनी आलीशान लग्जरी लाइफ छोड़कर रह रही हैं. सबने शो में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल किया है.

Photo: Instagram @zeetv

अनीता और कृष्णा को शो की मजबूत दावेदार माना जा रहा है. लोगों का कहना है वो शो जीतने का दम रखती हैं. उनकी गेम सबने पसंद भी की है.

Photo: Instagram @anitahassanandani

इंडस्ट्री से अनीता को काफी सपोर्ट मिल रहा है. वो गेम में हर चुनौती का डटकर सामना करती हैं. वो बेटे की याद में कई बार इमोशनल भी हुई हैं.

Photo: Instagram @anitahassanandani