पति ने एक्ट्रेस के दबाए पैर, 'रानी' की तरह मिला ट्रीटमेंट, फैन्स बोले- जिंदगी हो तो ऐसी...

25 Oct 2025

Photo: Instagram @anitahassanandani

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी आजकल फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव के साथ घूम रही हैं. 

रोहित ने दबाए अनीता के पैर

Photo: Instagram @anitahassanandani

हाल ही में अनीता ने 'छोरियां चली गांव' का टाइटल जीता है. उसके बाद से वो सातवें आसमान पर हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स को वेकेशन की झलक दिखा रही हैं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सनटैन होती दिख रही हैं. पास में पति रोहित बैठे हैं और एक्ट्रेस के पैर दबा रहे हैं.

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता को जिस तरह पति का प्यार मिल रहा है, फैन्स उसे देखकर काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. अनीता पर प्यार लुटा रहे हैं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

एक फैन ने लिखा- ये कितने प्यार से पैर दबा रहे हैं. काफी क्यूट जोड़ी लगती है ये. आपने जिंदगी में कुछ जीता है अनीता वो रोहित ही हैं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

बता दें कि अनीता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- क्या रोहित सच में मेरे पैर दबा रहा है या फिर अपने मसल्स को दिखा रहा है. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

बता दें कि अनीता और रोहित ने साल 2013 में गोवा में शादी की थी. शादी के 7 साल बाद अनीता मां बनीं. अब वो स्क्रीन पर कमबैक कर चुकी हैं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani