18 Oct 2025
PHOTO: Instagram @anitahassanandani
अनीता हसनंदानी टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मां बनने के चार साल बाद उन्होंने टेलीविजन पर कमबैक किया.
PHOTO: Instagram @anitahassanandani
कमबैक के साथ अनीता, 'छोरियां चली गांव' शो की ट्रॉफी भी जीत गई हैं. शो जीतने के बाद एक्ट्रेस ने अपने मुश्किल दिनों पर बात की.
PHOTO: Instagram @anitahassanandani
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मौत के बाद लोगों ने मेरी मां को बहुत ताने दिए. लोग कहते थे कि ये घर कैसे चलाएगी. बच्चे कैसे पालेगी.
PHOTO: Instagram @anitahassanandani
मेरी मां ने सिलाई का काम शुरू किया. वो सिलाई करती थीं. मुझे ऑडिशन के लिए लेकर जाती थी. हमने बहुत मुश्किल दिन देखे हैं. आज देखिए हमारे पास सब है.
PHOTO: Instagram @anitahassanandani
जिस गाड़ी और घर के सपने देखते थे. वो सारी चीजें हमारे पास हैं. मुझे तो आज भी ये सब सपने सा लगता था. अनीता ने अपनी प्रेग्नेंसी पर भी बात की.
PHOTO: Instagram @anitahassanandani
वो कहती हैं कि जिस दिन मैंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और डॉक्टर को दिखाया, उसी दिन मेरे ससुर की डेथ हो गई थी. मैं दो महीने की प्रेग्नेंट थी.
PHOTO: Screengrab
मैं घर आई और मैं सोच रही थी कि सबसे ये खुशी शेयर करूं. तभी रोहित ने मुझे बताया कि मेरे पिता गुजर गए हैं. पता नहीं मुझे क्या हुआ और मैं वहां से अकेले निकल गई.
PHOTO: Screengrab
अनीता हसनंदानी ने 2010 में रोहित रेड्डी से शादी की थी. शादी के बाद वो बेटे आरव की मां बनीं.
PHOTO: Screengrab