19 Oct 2025
Photo: Instagram @anitahassanandani
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' जीतने के बाद काफी खुश हैं. अपने करियर में अनीता ने काफी हिट शोज दिए हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
इसमें 'काव्यांजलि', 'कसम से' से लेकर 'ये है मोहब्बतें' शामिल है. सीरियल 'सुमन इंदौरी' से अनीता ने 4 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है.
Photo: Instagram @anitahassanandani
बेटे के होने के बाद अनीता ने उनकी देखभाल पर पूरा ध्यान दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, अपना काफी वजन भी कम किया. हाल ही में अपने कमबैक पर अनीता ने खुलकर बात की.
Photo: Instagram @anitahassanandani
अनीता ने बताया कि जब 4 साल बाद वो पर्दे पर लौटीं तो उन्हें किन चैलेंजेज को फेस करना पड़ा. सबसे पहले तो उन्हें अपनी फीस कम करनी पड़ी.
Photo: Instagram @anitahassanandani
अनीता ने एक इंटरव्यू में कहा- पहले जितना मिलता था टीवी एक्टर्स को, अब उतना नहीं मिलता है. बजट बहुत कम हो चुके हैं. इतने सारे शोज हैं और इतने सारे मीडियम्स.
Photo: Instagram @anitahassanandani
बहुत सारे एक्टर्स हैं जो कम पैसों में काम कर रहे हैं. तो लोग सोचते हैं कि उन्हें अब पैसे बचाने की जरूरत है. और वो कर भी रहे हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
ये सबकुछ कोविड-19 के बाद से ही हुआ है. मैं एक दिन का जितना पहले कमाती थी, उससे आधा कमा रही हूं. पर मेरे लिए अभी काम मायने रख रहा है, न कि कम पैसा.
Photo: Instagram @anitahassanandani