मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने दांव पर लगाया करियर, हुई इमोशनल, सिसक-सिसक कर रोई

9 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की थी. 2021 में वो एक बेटे आरव की मां बनीं. मां बनने के बाद अनीता 4 साल तक टीवी से दूर रहीं.

सिसक-सिसक रोईं अनीता

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस ने 'सुमन इंदौरी' शो से टीवी पर कमबैक किया. इन दिनों 'वो छोरियां चली गांव' में अपनी दमदार परफॉर्मेेंस से फैन्स का दिल जीत रही हैं.

PHOTO: Screengrab 

अनीता 'छोरियां चली गांव' में नंबर वन छोरी का टाइटल भी जीत चुकी हैं. इस दौरान वो इमोशनल हो गईं. उन्होंने शो के होस्ट रणविजय सिंह से कहा कि जब मैं मां बनीं तो मुझे लगा कि अब क्या ही है.

PHOTO: Screengrab 

'बच्चे की देखरेख करूंगी. थोड़ा बहुत एक्टिंग कर लूंगी. ये शो मैंने किया कि मुझे अपने आपको टेस्ट करना था. '

PHOTO: Screengrab 

'मुझे देखना था कि वो फायर या जुनून अब भी है या नहीं. इस शो में मुझे एहसास हुआ कि मां की ताकत के आगे सब फेल है.'

PHOTO: Screengrab 

अनीता इतना कहते हुए सिसक-सिसक रोने लगीं. एक्ट्रेस की आंखों में आंसू देखकर उनके चाहने वाले भी इमोशनल होते दिखे.

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस ने अपने कमबैक से साबित कर दिया कि मां बनने के बाद भी महिलाएं उसी जुनून और हिम्मत से काम कर सकती हैं. 

PHOTO: Screengrab