बॉलीवुड हीरोइन बनने वाली थी TV स्टार, डायरेक्टर ने कर दी भद्दी डिमांड, बोली- कपड़ों के... 

19 OCT 2025

Photo: Instagram @anitahassanandani

टीवी स्टार अनीता हसनंदानी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन पहचान उन्हें छोटे पर्दे पर ही मिली. 

अनीता से हुई थी डिमांड 

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता ने बताया कि कॉम्प्रोमाइज करने की डिमांड की वजह से उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म चली गई थी. हालांकि उन्हें इसका मलाल नहीं है. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

हिंदी रश से अनीता ने बताया कि सब कुछ तय हो जाने के बाद डायरेक्टर ने खुद उन्हें कॉल करके कॉम्प्रोमाइज की बात कही थी. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

 अनीता बोलीं- डायरेक्टर ने खुद से कॉल किया था और कहा कि तुम्हें तो पता होगा कि इंडस्ट्री में कैसे काम चलता है. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

तो मैंने कहा- नहीं मुझे नहीं पता, और ठीक है अगर आप मुझे कास्ट नहीं करना चाहते हैं तो. मैंने क्लियर मैसेज पहुंचा दिया था कि काम करना है तो क्लीन करेंगे वरना नहीं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

तो मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए. मतलब बस इतना ही था. उन्होंने भी कोई जबरदस्ती नहीं की. कपड़ों के ट्रायल, गानों की रिहर्सल, मीटिंग्स सब हो चुकी थी. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

सेट, लोकेशन सब कुछ डिस्कस हो चुका था. मैं कंफर्म थी लेकिन फिर मैंने ही मना कर दिया था और बस कॉम्प्रोमाइज ना करने की वजह से उन्होंने भी मुझे निकाल दिया गया था.

Photo: Instagram @anitahassanandani