9 SEP 2025
Photo: Instagram @zeetv
टीवी शो 'छोरियां चली गांव' में इस हफ्ते फैमिली वीक होने वाला है. सभी हसीनाओं के घरवाले उनसे मिलने शो में आएंगे.
Photo: Instagram @zeetv
करीब एक महीने बाद अपने चार साल के बेटे को देखकर अनीता हसनंदानी खुद पर काबू नहीं रख पाईं. बेटे को देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगीं.
Photo: Instagram @zeetv
अनीता ने टास्क भुलाकर बेटे को गले लगा लिया. उसे खूब लाड किया. अपने बच्चे से इतने समय तक दूर रहना अनीता के लिए आसान नहीं था. ऐसे में जब लंबे वक्त बाद उन्होंने अपने लाडले को देखा तो उनके आंसू नहीं रुके.
Photo: Instagram @zeetv
अनीता के पति रोहित रेड्डी ने भी शो में एंट्री ली. गांव में अनीता के बेटे ने खूब एन्जॉय किया. उन्होंने भैंस के बच्चे को अपने नन्हे हाथों से खाना खिलाया.
Video: Instagram @zeetv
मगर गांव में अनीता के पति थोड़ा अनकंफर्टेबल फील कर रहे थे. लेकिन पत्नी और बेटे संग बाद में वो भी गांव के रंग में रंगते दिखाई दिए.
Photo: Instagram @zeetv
अनीता ने परिवार संग मंदिर जाकर दर्शन भी किए. गांव में अनीता के पूरे परिवार ने खूब धमाल मचाया.
Video: Instagram @zeetv
शो के प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बेटे संग अनीता की मुलाकात देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. फैंस अनीता और उनके परिवार पर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @zeetv