29 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
पूर्व क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत और एक्ट्रेस संयुक्ता शान ने गुपचुप शादी करके फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. ये दोनों की दूसरी शादी है.
PHOTO: Instagram @artxo23
अनिरुद्ध श्रीकांत की दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल होते ही उनकी पहली पत्नी की चर्चा होने लगी है. जानते हैं कि कौन हैं अनिरुद्ध श्रीकांत की पहली पत्नी आरती वेंकटेश.
PHOTO: Instagram @artxo23
अरती वेंकटेश साउथ इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. चेन्नई की सोशलाइट अरती ने 2000 के दशक के अंत में कई कमर्शियल्स और पोर्टफोलियो में काम किया.
PHOTO: Instagram @artxo23
तेलुगु परिवार से आने वाली अरती ने लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशंस में ग्रेजुएशन किया है. बाद में उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया.
PHOTO: Instagram @artxo23
फैशन स्टाइलिस्ट प्रसाद बिदापा ने अरती को मॉडलिंग की सलाह दी और मिस इंडिया पेजेंट में भाग लेने को कहा.
PHOTO: Instagram @artxo23
आरती ने 250 से ज्यादा रनवे शोज और 350 से अधिक फोटोशूट किए, जिससे वो साउथ की सबसे सफल मॉडल्स में शुमार हो गईं.
PHOTO: Screengrab
अरती की आकर्षक पर्सनालिटी ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से कई ऑफर्स दिलाए, जिनमें मणि रत्नम और यश राज फिल्म्स भी शामिल थे, लेकिन उन्होंने इन्हें ठुकरा दिया.
PHOTO: Instagram @artxo23
आरती ने 2012 में अनिरुद्ध श्रीकांत से शादी की थी, लेकिन 2014 में इनका तलाक हो गया. अनिरुद्ध ने प्यार को दूसरा मौका दिया और उन्होंने संयुक्ता शान से दूसरी शादी कर ली.
PHOTO: Screengrab
कई रिपोट्स में दावा किया गया कि संयुक्ता और आरती अच्छे दोस्त हैं. आरती और संयुक्ता खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
PHOTO: Instagram @artxo23