पर्दे से दूर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन, खरीदा 5 करोड़ का अपार्टमेंट, ऐसी है चर्चा

26 Aug 2025

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor

वेतरन बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर चर्चा में आए हुए हैं. मुंबई में हर्षवर्धन ने एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. 

हर्षवर्धन ने खरीदा घर?

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor

हालांकि, इस कीमत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन IGR वेबसाइट के मुताबिक, ये अपार्टमेंट 1,165 sq ft में बना हुआ है. मुंबई के बांद्रा में स्थित है. 

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor

रियल स्टेट मार्केटप्लेस squareyards.com के मुताबिक, इसका कार्पेट एरिया 970.71 sq ft है. अगस्त 2025 में ही इसकी रजिस्ट्री हुई है.

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor

30 लाख रुपये स्टैम्प ड्यूटी के दिए गए हैं और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन चार्जेज भरे गए हैं. यहां से वेस्टर्न एक्स्प्रेस हाईवे और बांद्रा रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है. 

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor

बता दें कि हर्षवर्धन पिछले तीन सालों से पर्दे से दूर हैं. आखिरी फिल्म इनकी 'थार' आई थी जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor

ये फिल्म फैन्स के बीच काफी चर्चा में रही. हर्षवर्धन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. 'बॉम्बे वेलवेट' में इन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor

फिर साल 2016 में 'मिर्ज्या' फिल्म से इन्होंने डेब्यू किया था. अभी तक के करियर में हर्षवर्धन ने केवल 4 फिल्में ही की हैं. 

Photo: Instagram @harshvarrdhankapoor