07 Sep 2025
Photo: Instagram @anilskapoor
साल 2001 में जब बॉलीवुड के 'झकास' एक्टर अनिल कपूर 'नायक' बनकर थिएटर्स में आए थे, तब उन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था.
Photo: Instagram @anilskapoor
उन्होंने फिल्म में जिस तरह से आम आदमी के लिए काम किया, उसे देखकर हर कोई उनसे प्रेरित हुआ था. अनिल कपूर इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे.
Photo: IMDb
आज 'नायक' फिल्म को 24 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर अनिल कपूर ने भी स्पेशल पोस्ट शेयर करके उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने उनकी फिल्म को कल्ट बनाने में मदद की.
Photo: Instagram @anilskapoor
अनिल कपूर ने 'नायक' फिल्म से अपने कुछ आइकॉनिक शॉट्स के फोटो पोस्ट किए. मगर इसी बीच उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान संग भी कुछ पुरानी फोटोज पोस्ट की जिससे फैंस के बीच उत्सुकता जागी.
Photo: Instagram @anilskapoor
दरअसल, जब नायक रिलीज हुई थी, तब इसके म्यूजिक एल्बम के लॉन्च पर शाहरुख भी पहुंचे थे. वहां उन्होंने अनिल कपूर की भी जमकर तारीफ की. एक्टर ने बताया कि उनसे पहले फिल्म शाहरुख और आमिर खान को ऑफर हुई थी.
Photo: Instagram @anilskapoor
अनिल कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कुछ रोल्स आपको पहचान दिलाते हैं, नायक उनमें से एक है. पहले फिल्म आमिर और शाहरुख को ऑफर की गई थी.'
Photo: Instagram @anilskapoor
'लेकिन जब ये मेरे पास आई, तब मुझे पता था कि मुझे इस किरदार को जीना है... और मैं शुक्रगुजार हूं कि शंकर सर ने मुझपर भरोसा किया. स्टेज पर शाहरुख के ये शब्द मुझे हमेशा याद रहेंगे कि ये किरदार अनिल के लिए ही था.'
Photo: Instagram @anilskapoor
बात करें नायक फिल्म की, तो इसमें अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी, परेश रावल, अम्रीश पुरी, सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स शामिल थे. ये तमिल फिल्म 'मुधलवन' का रीमेक थी जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया था.
Photo: Instagram @anilskapoor