9 JUNE 2025
Credit: Instagram
भाबीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे का कुछ वक्त पहले ही तलाक हुआ था, इसके बाद उनके पति का अचानक निधन भी हो गया. एक्ट्रेस इस सबसे टूट गई थीं.
शुभांगी ने खुद को पब्लिक आई से दूर कर लिया था. एक के बाद एक हुई घटना से टूटीं एक्ट्रेस ने फाइनली इसपर चुप्पी तोड़ी है और टेली चक्कर से बात की.
पूछने पर कि इतने तनाव में रहते शुभांगी ने कॉमेडी शो कैसे किया तो वो बोलीं- लोग कई बार कहते हैं- तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो, ऐसा नहीं है. मैं भी बहुत कमजोर पड़ जाती हूं, बहुत इमोशनल हूं. बहुत सेंसिटिव हूं.
हां, पिछले 3-4 साल तो मेरे लिए बहुत ही मुश्किल रहे हैं, मानसिक हो या इमोशनली हो. लेकिन फिर वो मेरा काम मेरी जिम्मेदारी भी है. मैं उसे सफर नहीं होने दे सकती.
क्योंकि मैं अपने काम से प्यार भी करती हूं, शुरू से रिस्पॉन्सिबिलिटी भी रही है, बेटी को भी संभालना है, तो वहां से कट-ऑफ होना आसान नहीं. ऐसा नहीं कि मैं सेट पर रोई नहीं हूं.
मैं अपनी टीम की शुक्रगुजार हूं कि उस मुश्किल समय में सबने मेरा बहुत साथ दिया है. कई बार ऐसा हुआ कि सेट पर मेरा इमोशनल ब्रेक-डाउन हो जाता था तो मैं आधा घंटा लेकर खुद को संभालती थी.
शुभांगी आगे बोलीं- फिर मैं सेट पर आकर काम शुरू करती थी. ऐसे वक्त भी रहे हैं. आसान नहीं है ये जर्नी, लेकिन काम के साथ बेईमानी नहीं कर सकती, क्योंकि कैमरा सब पकड़ लेता है.
तब मैं शुभांगी को भूल जाती हूं, तब मैं सिर्फ अंगूरी हूं. मैं इतने टाइम से मीडिया के सामने नहीं आ पा रही थी क्योंकि कभी भी मेरा ब्रेकडाउन हो जाता था. मैं कैमरा के सामने कभी रोना नहीं चाहती.
शुभांगी बोलीं- मैं वैसे भी जब उस जोन में होती हूं तो खुद को कमरे में बंद कर लेती हूं. मेरी पब्लिक में कुछ भी कहने की आदत नहीं है. जब भी मैं इमोशनल ट्रॉमा में रहती हूं, तो अलग हो जाती हूं.