19 Aug 2025
Photo: Instagram/@pranaypachauri
अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'अंधेरा' चर्चा में बनी हुई है. इस शो में एक्टर प्रणय पचौरी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी का दिल दहला दिया है.
Photo: Instagram/@pranaypachauri
प्रणय पचौरी ने 'अंधेरा' में पृथ्वी सेठ का किरदार निभाया है, जो एक डॉक्टर होने के साथ-साथ सुपरनेचुरल जीव भी है. ऐसे में प्रणय ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram/@pranaypachauri
तस्वीरों में प्रणय को अपने नाॉर्मल रूप से शैतान का रूप धारण करते देखा जा सकता है. इसमें उन्होंने प्रॉस्थेटिक की मदद ली और अपनी टीम की मदद से खुद को बदला.
Photo: Instagram/@pranaypachauri
वीडियो में प्रणय की डरावनी आंखें देखी जा सकती हैं. इसके बाद उनके चेहरे पर डार्क मेकअप होता है, जिसके बाद उन्हें घाव वाला शैतान का चेहरा दिया जाता है.
Photo: Instagram/@pranaypachauri
प्रणय के चेहरे और हाथों पर प्रॉस्थेटिक मेकअप है जो काफी डरावना होने के साथ-साथ घिनौना भी लग रहा है. धीरे-धीरे आप प्रणय को हैंडसम शख्स से खूंखार जीव बनते देखते हैं.
Photo: Instagram/@pranaypachauri
इस पूरे लुक में प्रणय पचौरी को पहचानना मुश्किल है. उन्हें देखकर डर भी लग रहा है. जाहिर है कि द मेकअप लैब, प्रीति सिंह और करणदीप सिंह की टीम ने प्रणय के लुक पर खूब मेहनत की है.
Photo: Instagram/@pranaypachauri
इससे पहले प्रणय पचौरी को अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने छोटा-सा रोल निभाया था, जिसे तारीफ मिली.
Photo: Instagram/@pranaypachauri