लड़की बनने से पहले अनाया बांगड़ ने फ्रीज कराया स्पर्म, कंटेस्टेंट ने पूछा- मां बनोगी या पापा?

12 Sep 2025

PHOTO: Instagram @anayabangar

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में हर दिन एक नया खुलासा कर रही हैं.

 सरोगेट मदर बनेंगी अनाया

PHOTO: Instagram @anayabangar

हाल में उन्हें शो के कंटेस्टेंट आरुष भोला संग पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें करते देखा.

PHOTO: Instagram @aarushbhola17

अनाया, आरुष से कहती हैं कि मुझे लड़कियां नहीं पसंद हैं. फिर उन्होंने अपने जेंडर चेंज को लेकर बात की.

PHOTO: Instagram @aarushbhola17

आरुष ने पूछा कि लड़की बनने के बाद अब तुम मां बनोगी या पापा? इस पर वो कहती हैं कि मां बनूंगी.

PHOTO: Instagram @anayabangar

'मैंने जेंडर चेंज कराने से पहले स्पर्म फ्रीज करा लिए थे. इसलिए मैं सरोगेट मदर बनूंगी. कंसीव नहीं कर सकती हूं.'

PHOTO: Instagram @anayabangar

अनाया बांगड़ के बोल्ड स्टेटमेंट से आरुष सरप्राइज रह जाते हैं और इसके आगे वो चुप हो जाते हैं.

PHOTO: Instagram @anayabangar

इसी एपिसोड में अनाया ने ये भी बताया था कि लड़की बनने के बाद एक फेमस क्रिकेटर ने उन्हें अश्लील फोटोज भेजी थीं.

PHOTO: Instagram @anayabangar