08 NOV 2025
Photo: Instagram/@anayabangar
पूर्व इंडियन क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगर रियलिटी शो राइज एंड फॉल के बाद सोशल मीडिया की काफी चेहती बन चुकी हैं.
Photo: Instagram/@anayabangar
जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अनाया अपनी नई पहचान के साथ लोगों के सामने आ रही हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने पहले प्यार क्रिकेट को भी जिंदा रखा है.
Photo: Instagram/@anayabangar
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए क्रिकेट में कमबैक का ऐलान किया था और अब वो इसे साबित करने में जुटी हुई है.
Photo: Instagram/@anayabangar
दरअसल अनाया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने RCB का क्रिकेट किट थामे देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@anayabangar
शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में अनाया रनिंग करते हुए दिखाई दी है. जिसमें उनकी गजब की फिटनेस दिखाई दी है. इसके बाद वह वॉर्म-अप एक्सरसाइज भी कर रही हैं.
Photo: Instagram/@anayabangar
वीडियो में क्रिकेट पैड्स पहन वो बल्लेबाजी की तैयारी में जुटी हुई दिखाई दी. इन सब वीडियो के साथ ये साबित हो रहा है कि उनका क्रिकेट के प्रति जुनून अभी बरकरार है.
Photo: Instagram/@anayabangar
वीडियो शेयर कर अनाया ने कैप्शन लिखा, 'मेरा शरीर बदल गया, मेरी दुनिया बदल गई, लेकिन सपना? कभी नहीं बदला. मैं क्रिकेट के साथ पैदा हुआ था...और अब, मैं इसे अपनी सच्चाई से खेलता हूं.'
Photo: Instagram/@anayabangar
बता दें कि अनाया बांगड़ ने UK में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी के जरिए अपना जेंडर बदला था. हाल ही में वह राइज एंड फॉल नाम के रिएलटी शो में भी नजर आईं थीं. मैं क्रिकेट के साथ पैदा हुआ था...और अब, मैं इसे अपनी सच्चाई से खेलता हूं.'
Photo: Instagram/@anayabangar