04 Oct 2025
Photo: Instagram @dhanashree9/anayabangar
'राइज एंड फॉल' में एक्ट्रेस धनश्री वर्मा काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. वो लगातार रूलर बनकर फैंस का दिल जीत रही हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री शो के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें भी करती नजर आई हैं. उन्होंने अपने एक्स हसबैंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री की बातें सुनकर कई लोगों का मानना था कि वो शो में चहल संग तलाक से विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. ये बात शो में मौजूद एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी खुलेआम कही थी.
Photo: Instagram @aahanakumra
अब राइज एंड फॉल की एक और कंटेस्टेंट अनाया बांगड़ ने भी धनश्री के विक्टिम कार्ड खेलने वाली बात पर रिएक्ट किया है. अनाया शो से बाहर हो गई हैं और अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने एक्ट्रेस की बातों पर अपनी राय रखी है.
Photo: Instagram @anayabangar
अनाया ने फिल्मीज्ञान संग बातचीत में धनश्री को लेकर कहा, 'सच कहूं तो अगर वो अपना सच सुना रही हैं, जो मुझे लगता है कि सच नहीं है.'
Photo: Instagram @dhanashree9
'लेकिन अगर उनका मकसद ही यही दिखाना रहेगा कि मुझे कोई बात नहीं करनी मगर आप उसपर बात कर रहे हैं, तो वो एक विक्टिम कार्ड की तरह दिख सकता है.'
Photo: Instagram @dhanashree9
'हालांकि आप उस जगह रह रहे हो जो थोड़ी जेल जैसी है, वहां आप कहीं ना कहीं अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते रहते हैं. क्योंकि अगर आप बात नहीं करेंगे, तो आप बहुत अकेला महसूस करने लगते हैं.'
Photo: Instagram @anayabangar
बता दें कि 'राइज एंड फॉल' में धनश्री कई बार कह चुकी हैं कि वो कभी पर्सनल लाइफ डिस्कस नहीं करना चाहतीं. वो इस बात को लेकर वीकेंड का पावर प्ले में भी फूट-फूटकर रोई थीं, जब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें उठी थीं.
Photo: Screengrab