अनाया बांगड़ के प्यार में दीवाना हुआ यूट्यूबर? क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, बोली- हमारे बीच...

4 Oct 2025

Photo: Instagram @anayabangar

अशनीर ग्रोवर होस्टेड शो 'राइज एंड फॉल' में आरुष भोला और अनाया बांगड़ के बीच की दोस्ती काफी पसंद की गई. दोनों का नाम भी जुड़ा. 

अनाया ने कही ये बात

Photo: Instagram @anayabangar

हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अनाया ने आरुष संग रिश्ते को लेकर बात की. बताया कि दोनों के बीच प्यार वाला एंगल है ही नहीं. 

Photo: Instagram @anayabangar

अनाया ने कहा- मैं आरुष को कभी डेट नहीं कर सकती. जब मैं शो में आई तो आरुष ने मुझपर काफी पर्सनल कॉमेंट्स किए. जो मुझे पसंद नहीं आए.

Photo: Instagram @anayabangar

मैं काफी हर्ट हुई थी. लेकिन मैंने गुस्से में इस चीज के खिलाफ स्टैंड नहीं लिया. क्योंकि मुझे लगा कि अगर अंडरस्टैंडिंग बनानी है तो ब्रिज बनाना होगा. 

Photo: Instagram @anayabangar

मेरी और आरुष की दोस्ती हुई जिसे प्यार का नाम दे दिया गया. लेकिन सच में कोई लव एंगल था ही नहीं कभी हमारे बीच. मेरे लिए वो सिर्फ दोस्ती थी.

Photo: Instagram @anayabangar

और वैसे भी वो हाइट में मेरे से छोटा है. मेरे लिए हाइट भी एक फऐक्टर है अगर रिलेशनशिप में हने की बात की जाए तो. 

Photo: Instagram @anayabangar

सभी ने मुझे शो में बहुत सपोर्ट किया. लेकिन सबसे ज्यादा आरुष और अर्जुन बिजलानी ने मुझे सपोर्ट दिखाया. और मैं खुश हूं. 

Photo: Instagram @anayabangar