06 Oct 2025
Photo: Instagram @dhanashree9/anayabangar/mr.arbazpatel
अशनीर ग्रोवर के 'राइज एंड फॉल' शो में एक्ट्रेस धनश्री और एक्टर अरबाज पटेल की बॉन्डिंग के बड़े चर्चे हो रहे हैं. दोनों की नजदीकियों पर सवाल भी उठ रहे हैं.
Photo: Screengrab
अरबाज, जिनकी पहले से एक गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली हैं, उनका धनश्री संग रिश्ता देख कई लोग हैरान हैं. शो में एक्टर धनश्री के लिए पोजेसिव भी होते नजर आए हैं. दोनों का एकसाथ उठना-बैठना खूब चर्चा में रहा.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd
ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड निक्की को कैसे धोखा दे सकते हैं? अब इस सवाल पर लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का रिएक्शन सामने आया है.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
अनाया 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने अरबाज के गेम को बहुत करीब से देखा है. अनाया का कहना है कि अरबाज शो में सबकुछ फुटेज पाने के लिए करते हैं.
Photo: Instagram @anayabangar
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में अनाया ने कहा, 'अरबाज और धनश्री के बीच जो कुछ भी हो, वो मुझे लगता है कि फुटेज के लिए हो रहा है. क्योंकि अगर आप पहले से किसी को डेट कर रहे हो, तो आप क्यों किसी और के साथ दुनिया के सामने पर फ्लर्ट करेंगे?'
Photo: Instagram @anayabangar
हाल ही में अरबाज की गर्लफ्रेंड निक्की भी शो पर आई थीं जहां उन्होंने कई सारी बातें खुलकर अरबाज से की. निक्की ने एक्टर से कहा कि उन्हें धनश्री से दूर रहना चाहिए. वो उनके लिए चंद दिनों में पोजेसिव हो रहे हैं, जो गलत है.
Photo: Screengrab
निक्की ने अरबाज से ये तक कह डाला कि धनश्री शो की सबसे हेटेड कंटेस्टेंट हैं. वो अरबाज का सिर्फ गेम खेलने और आगे जाने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, जो बिल्कुल ठीक नहीं है.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd